scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश बना निवेश का नया हब: स्पेन में CM डॉ. मोहन यादव ने किया निवेशकों का स्वागत

मध्यप्रदेश बना निवेश का नया हब: स्पेन में CM डॉ. मोहन यादव ने किया निवेशकों का स्वागत

सीएम डॉ. यादव ने भारत और स्पेन को दो प्राचीन और नैतिक मूल्यों पर आधारित सभ्यताएं बताया.

Text Size:

भोपाल/मैड्रिड: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश में निवेश के लिए वो हर सुविधा है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं.”

उन्होंने स्पेन के उद्योगपतियों से अपील की कि वे भारत के इस तेज़ी से उभरते राज्य में निवेश कर भविष्य की संभावनाओं का हिस्सा बनें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क, बेहतर रेल और हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ उद्योगों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. उन्होंने कहा, “अगर आप भारत के किसी भी राज्य में उद्योग लगाते हैं, तब भी मध्यप्रदेश की ज़रूरत आपको पड़ेगी.”

इस दौरान एक लघु फिल्म के माध्यम से प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को भी प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग, सोलर और विंड एनर्जी, टेक्सटाइल और एग्री-बेस्ड इंडस्ट्रीज जैसे क्षेत्रों में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं.

सीएम डॉ. यादव ने भारत और स्पेन को दो प्राचीन और नैतिक मूल्यों पर आधारित सभ्यताएं बताया.

उन्होंने कहा, “स्पेन फुटबॉल से अपनी अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है, हम मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म, टेक्नोलॉजी और सांस्कृतिक पर्यटन के माध्यम से यही काम कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इससे मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री का विस्तार हो रहा है. स्पेन भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच 9.32 बिलियन डॉलर का व्यापार हो रहा है.

जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि मध्यप्रदेश सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है. प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में बिजली-पानी की कोई कमी नहीं है और यहां उद्योगों के लिए 5 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क, 55 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और रोजगारपरक कोर्स की सुविधा है.

पर्यटन सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में खजुराहो, मांडू, ओरछा जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं और 12 नेशनल पार्क हैं, जिससे इसे टाइगर और चीता स्टेट का दर्जा मिला है. उज्जैन में महाकाल लोक परियोजना ने पर्यटन को नई ऊंचाई दी है.

आईटी सचिव संजय दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश में रोज 700 मिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं. राज्य में 15 आईटी पार्क हैं और निवेशकों को प्लग एंड प्ले सुविधा दी जा रही है. 10 मिलियन डॉलर के निवेश पर सरकार 4.5 मिलियन की सब्सिडी देती है.

भारत के स्पेन में राजदूत दिनेश पटनायक ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत के केंद्र में स्थित होने के कारण व्यापार और निवेश के लिए रणनीतिक रूप से सबसे अनुकूल राज्य है. उन्होंने स्पेनिश निवेशकों से आह्वान किया कि वे इस राज्य में आकर संभावनाओं का लाभ उठाएं.

share & View comments