सिंगरौली (मध्य प्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ट्रक से करीब 1.50 करोड़ रुपये कीमत का 505 किलोग्राम गांजा जब्त कर इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि ओडिशा से ट्रक में पोहा के बीच 24 बोरियों में 505 किलोग्राम गांजा छिपाकर छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश के रीवा व उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद ले जाया जा रहा था। इस काम में लिप्त अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सतना निवासियों अमित कुमार पटेल (25) और अमित उर्फ अप्पू पटेल (20) के रूप में हुई है। इन्हें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर बरहपान में कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। बरहपान सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
सोनकर ने बताया कि आरोपियों के पास बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है।
भाषा सं रावत अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.