अशोक नगर, तीन मई (भाषा) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार को बिजली गिरने से 38 बकरियों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना नईसराय थाना क्षेत्र के डुंगासरा गांव में हुई। नईसराय थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित ने बताया कि अपराह्न में अचानक मौसम बदल गया और आसमान में बिजली चमकने लगी। अपराह्न करीब दो बजे बिजली गिरी, जिससे 38 बकरियां मर गईं।
उन्होंने बताया कि ये बकरियां एक पेड़ के नीचे थीं।
अधिकारी ने बताया कि घटना के समय मौके पर कोई इंसान मौजूद नहीं था।
हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि बिजली गिरने से 50 से अधिक बकरियां मर गई हैं।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.