देहरादून, आठ जून (भाषा) इस वर्ष की शुरूआत में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव और हाल में चंपावत उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बुधवार को उनसे अब 2024 लोकसभा चुनावों में प्रदेश की पांचों सीटें पार्टी के पास बरकरार रखने के लिए काम करने का आहवान किया ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कौशिक ने कहा, ‘‘राज्य विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत या चंपावत उपचुनाव में रिकार्ड जीत आपकी कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं था। मैं उसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं और चाहता हूं कि आप 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उसी उर्जा और उत्साह को बनाए रखें जिससे राज्य की पांचों लोकसभा सीटें और भी ज्यादा अंतर से जीते ।’’
उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा की शानदार विजय का श्रेय पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों के शत प्रतिशत क्रियान्वयन को भी दिया ।
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले पांच सालों में सड़क, रेल और हवाई संपर्क स्थापित करने में अभूतपूर्व काम हुआ । चारधाम सर्वमौसम सड़क परियोजना और ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजनाओं का काम चल रहा है और जल्द ही राज्य के लोगों को इन विशाल परियोजनाओं का लाभ मिलने लगेगा ।’’
कौशिक ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में उस भाषण का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने उपहास उडा रहे विपक्ष से भाजपा के कम संख्या बल के कारण उसे कम न आंकने को कहा था और चेतावनी दी थी कि एक दिन आएगा जब पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सुनहरे दौर से गुजर रही है और जिस दूरदृष्टि और विचारधारा के साथ भाजपा ने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी, उसके परिणाम अब दिखने लगे हैं । उन्होंने कहा,‘‘ किसने सोचा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, जम्मू—कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटेगा और नागरिकता संशोधन कानून संसद में पारित होगा ।’’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड में पार्टी मामलों की सह प्रभारी और सांसद रेखा वर्मा सहित कई नेता इस अवसर पर मौजूद थे ।
कार्यसमिति बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि लोक सभा और राज्य सभा दोनों में प्रदेश कांग्रेस-मुक्त हो गया है । प्रस्ताव में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार मिली ऐतिहासिक विजय, चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 94 प्रतिशत मतों के साथ जीत और कल्पना सैनी के राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचन के लिए जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया गया ।
प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘…..अब उत्तराखंड लोकसभा और राज्य सभा दोनों में कांग्रेस मुक्त हो गया है क्योंकि अब लोकसभा की पांचों सीटों के साथ ही राज्य सभा की तीनों सीटों पर भी भाजपा सांसद हैं ।’’
प्रस्ताव में प्रधानमंत्री के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने पर उन्हें बधाई देने के साथ ही यह संकल्प व्यक्त किया गया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए भाजपा देश को आगे बढाने के लिए सतत क्रियाशील बनी रहेगी ।
प्रस्ताव में कहा गया , ‘‘ कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल देश और जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं इसीलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है । ‘जबकि भाजपा देश को विश्व गुरू बनाने के अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित है और इस मार्ग पर चलते रहने के लिए कटिबद्ध है ।’’
भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.