scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशमदन भैया ने खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

मदन भैया ने खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उम्मीदवार मदन भैया ने उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रालोद-सपा गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मदन भैया रालोद और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं के साथ पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

उन्होंने पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह किसानों, गन्ना बकाया, बेरोजगारी और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को लेकर उपचुनाव लड़ेंगे।

मदन भैया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, किसानों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

मदन भैया की उम्मीदवारी की घोषणा रविवार को रालोद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई थी।

खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आगामी पांच दिसंबर को होगा।

यह सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments