चंडीगढ़, सात जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बृहस्पतिवार को यहां अपने आवास पर एक निजी समारोह में हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ विवाह बंधन में बंध गए। इस शादी से बैंड, बाजा और बारात सभी नदारद थे, केवल परिवार के सदस्यों और कुछ करीबियों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ ।
मान (48) पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो इस पद पर रहते हुए शादी के बंधन में बंधे हैं। मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा की रहने वाली हैं। इस अवसर पर सेक्टर दो में स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे ।
आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शादी की दावत में मेहमानों को खाने में दाल मखनी, चना मसाला, कड़ाही पनीर, नवरत्न बिरयानी, जीरा अनियन पुलाव, कलौंजी वाले आलू के अलावा कुछ कंटीनेंटल व्यंजन भी परोसे गये । उन्होंने बताया कि इसके अलावा मूंग दाल का हलवा, ताजे फल और मिठाई तथा आइसक्रीम की भी व्यवस्था की गयी थी ।
हालांकि, विवाह के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिली है लेकिन टेलीविजन और ट्विटर पर सामने आई तस्वीरों में मान और सुर्ख लाल रंग के जोड़े में सजी उनकी दुल्हन को आनंद कारज (सिख विवाह) की रस्म पूरी करते देखा जा सकता है।
आप के सांसद राघव चड्ढा ने मान की शादी की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं। इन तस्वीरों में मान ने हमेशा की तरह पीली पगड़ी पहन रखी है। सुनहरे रंग का कुर्ता पायजामा पहने मान के साथ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और अन्य लोग नजर आ रहे हैं। गुरप्रीत कौर लाल जोड़े में हैं ।
एक तस्वीर में मान और गुरप्रीत कौर दोनों को मुस्कुराते हुए और दूसरी तस्वीर में उन्हें शादी की रस्मों के बाद दोपहर के भोजन के लिए एक साथ बैठे देखा जा सकता है।
चड्ढा के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और अन्य नेता भी विवाह समारोह में मौजूद थे ।
यह माना जा रहा है कि केजरीवाल ने मान के परिवार की तरफ से अभिभावक की भूमिका अदा की और विवाह समारोह में सभी रस्मों को निभाया ।
केजरीवाल ने ट्वीट कर दंपति को बधाई दी । उन्होंने लिखा, ‘‘भगवंत मान और गुरप्रीत भाभी को विवाह की शुभकामनायें ।’’
मान की यह दूसरी शादी है। वह अपनी पहली पत्नी से 2015 में अलग हो गए थे। पहली शादी से मान के दो बच्चे सीरत कौर (21) और दिलशान (17) हैं।
इससे पहले, गुरप्रीत कौर (30) ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ दिन शगना दा चढ़ेया …(शादी का दिन आ गया है)।’’
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं का बधाई संदेशों के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
पार्टी के लोगों के अनुसार, मान की मां और बहन सहित परिवार के सदस्य तथा कुछ ही मेहमान विवाह में शामिल हुए। यह विवाह सिख रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे।
केजरीवाल ने हवाई-अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज बहुत खुशी का दिन है कि मेरे छोटे भाई एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी की शादी हो रही है और वह एक नई शुरुआत कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ईश्वर से उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं और दोनों हमेशा खुश रहें।’’
वहीं, आप के सांसद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ साड्डे वीर दा व्याह, सानू गोडे गोडे चाह।’’
इससे पहले, चड्ढा ने यहां पत्रकारों से कहा था, ‘‘ मुख्यमंत्री भगवंत मान के जीवन का एक नया अध्याय आज से शुरू होने जा रहा है। मैं मान साहब के परिवार, उनकी मां और बहन को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह एक छोटा कार्यक्रम होगा। केवल परिवार के सदस्य इसमें शिरकत करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि काफी समय बाद मान साहब के परिवार में खुशियां लौटी हैं। एक बार फिर उनका परिवार बसते देखना, उनकी मां का सपना था। आज, वह सपना पूरा होने जा रहा है।’’
गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय से एमीबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। उनकी दो बड़ी बहनें हैं, जो विदेश में रहती हैं।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.