scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशवायनाड में लग्जरी कार, हाइब्रिड गांजा और 96,000 रुपये जब्त, दो लोग गिरफ्तार

वायनाड में लग्जरी कार, हाइब्रिड गांजा और 96,000 रुपये जब्त, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

वायनाड, तीन मई (भाषा) केरल के वायनाड जिले में बीएमडब्ल्यू कार में उच्च गुणवत्ता वाला गांजा ले जाते समय एक पुरुष और एक महिला को पकड़ लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान के फजल (24) और शिंसिथा (23) के रूप में हुई है, जो पड़ोसी कन्नूर जिले में रहते हैं और उनमें दोस्ती का रिश्ता है।

वेल्लामुंडा पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मोथक्कारा में फजल और शिंसिथा के पास से 20.8 ग्राम हाइब्रिड गांजा, 96,290 रुपये नकद, मोबाइल फोन और उनकी लग्जरी कार जब्त की गई।

नियमित वाहन जांच के दौरान गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस के मुताबिक, कार के अंदर दो थैलों में गांजा मिला।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने निजी इस्तेमाल और बिक्री दोनों के लिए बेंगलुरु से गांजा खरीदा था।

मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments