नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ”ऑल दैट ब्रीद्स” को लुइडियो पुरस्कार प्रदान किया गया है।
इस पुरस्कार को गोल्डन आई पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है। 2015 में फ्रांसीसी-भाषी लेखकों के समूह ‘लास्कैम’ ने कान फिल्म महोत्सव के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी।
हाल में कान में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान यह डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। इसमें मोहम्मद सऊद और नदीम शहबाज नामक भाइयों के जीवन को दर्शाया गया है, जो दिल्ली के एक गांव वजीराबाद में पक्षियों, विशेष रूप से काली चीलों को बचाते और उनका इलाज करते हैं।
निर्णायक मंडल ने 90 मिनट लंबी इस फिल्म को विजेता चुना। इस पुरस्कार के तहत पांच हजार यूरो की नकद दिया जाता है।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.