scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशलुधियाना पश्चिम से ‘AAP’ विधायक की अपनी ही पिस्तौल से ‘दुर्घटनावश गोली चलने से’ मौत : पुलिस

लुधियाना पश्चिम से ‘AAP’ विधायक की अपनी ही पिस्तौल से ‘दुर्घटनावश गोली चलने से’ मौत : पुलिस

वे 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे जब वह स्कूटर पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे.

Text Size:

लुधियाना: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को कहा कि यह बस्सी की अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से ‘‘दुर्घटनावश गोली चलने’’ का मामला हो सकता है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि गोली गोगी की कनपटी में लगी और उन्हें स्थानीय दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तेजा ने बताया कि घटना शु्क्रवार रात करीब 11:30 बजे गोगी के घर पर हुई. जेसीपी ने बताया कि गोली गोगी की लाइसेंसी पिस्तौल से चली. उन्होंने बताया, ‘‘गोगी के परिवार के सदस्यों के अनुसार, गोली दुर्घटनावश चली थी.’’

गोगी (58) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.

पुलिस ने बताया कि शव को डीएमसीएच के शवगृह में रखा गया है, मामले की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओं ने गोगी की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. कई नेता संवेदना जताने के लिए लुधियाना स्थित गोगी के आवास पहुंच रहे हैं.

मान ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘लुधियाना पश्चिम से हमारी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी जी के निधन की खबर मिली. यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, गोगी जी बहुत अच्छे इंसान थे. दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी गोगी की मृत्यु पर दुख जताया.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.’’

गोगी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले, ‘बुड्ढा नाला’ की सफाई के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और आप सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ एक बैठक की थी.

उन्होंने बीआरएस नगर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर का भी दौरा किया था, जहां कुछ दिन पहले चोरी हुई थी और मामले में न्याय का आश्वासन दिया था.

कांग्रेस छोड़ने के बाद गोगी वर्ष 2022 में AAP में शामिल हो गए थे. उन्होंने उस साल राज्य विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम सीट से दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था. उनकी पत्नी सुखचैन कौर गोगी ने पिछले महीने नगर निगम चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं.

गोगी ने पिछले साल ‘बुड्ढा नाला’ कायाकल्प परियोजना की आधारशिला संबंधित विभागों द्वारा परियोजना को पूरा करने में देरी से नाराज़ होकर को तोड़ दी थी. वर्ष 2022 में विधायक बनने से पहले गोगी लुधियाना में दो बार नगर पार्षद रह चुके थे. उन्होंने पंजाब की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था. गोगी 2014 से 2019 तक लुधियाना जिला कांग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष रहे थे.

वे 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे जब वह स्कूटर पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी गोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया. वडिंग ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘लुधियाना पश्चिम से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.’’

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनका निधन होना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उन अनगिनत लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ी व अपूरणीय क्षति है, जिनका उन्होंने विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया और समर्पण के साथ सेवा की.’’

बाजवा ने कहा, ‘‘उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मैं ईश्वर से उनके परिवार और प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले.’’

share & View comments