scorecardresearch
Tuesday, 8 July, 2025
होमदेशलुधियाना निवेशकों से मिले 15,606 करोड़ के प्रस्ताव, CM यादव ने दिया MP में उद्योग लगाने का न्योता

लुधियाना निवेशकों से मिले 15,606 करोड़ के प्रस्ताव, CM यादव ने दिया MP में उद्योग लगाने का न्योता

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हीरे, आयरन और हाल में मिले सोने के भंडार जैसे खनिज संसाधनों की भरमार है, जो निवेश के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ संवाद सत्र में हिस्सा लिया और राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने बताया कि लुधियाना में हुए संवाद सेशन, वन-टू-वन चर्चा और संवाद कार्यक्रमों में राज्य को 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे लगभग 20,275 रोजगार सृजित होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हीरे, आयरन और हाल में मिले सोने के भंडार जैसे खनिज संसाधनों की भरमार है, जो निवेश के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग अनुकूल नीतियों के तहत निवेशकों को भूमि, बिजली, पानी और कुशल श्रम शक्ति उपलब्ध करवा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में श्रमिकों के हित में सैकड़ों करोड़ रुपये के सेटलमेंट क्लियर किए हैं. यदि किसी नीति में निवेशकों की सुविधा के लिए बदलाव की जरूरत पड़ी, तो सरकार कैबिनेट स्तर पर संशोधन के लिए तत्पर रहेगी. उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे मध्यप्रदेश में भी अपने उद्योग स्थापित करें.


यह भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा में डंकी एजेंटों की तलाश जारी, एफआईआर, छापेमारी, डूबे पैसों की मांग


 

share & View comments