scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशलुधियाना: चुनाव पूर्व सर्वेक्षण प्रसारित करने पर कुछ ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

लुधियाना: चुनाव पूर्व सर्वेक्षण प्रसारित करने पर कुछ ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

चंडीगढ़, 18 जून (भाषा) लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से जुड़े चुनाव पूर्व सर्वेक्षण कथित रूप से प्रसारित करने पर कुछ ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह सर्वेक्षण निर्वाचन आयोग के उन दिशा-निर्देशों का कथित उल्लंघन करते हुए प्रसारित किया गया जो प्रतिबंधित अवधि (मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले) के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जनमत सर्वेक्षणों के प्रकाशन या प्रसारण पर प्रतिबंध लगाते हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

इस तरह के सर्वेक्षण के प्रकाशन को मतदाताओं की धारणा और चुनाव प्रतिक्रिया को प्रभावित कर चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के रूप में देखा जाता है।

इसमें कहा गया है, ‘‘प्रतिबंधित अवधि के दौरान सर्वेक्षण प्रकाशित करने के लिए ‘टर्न टाइम्स‘, जन हितैषी, ‘द सिटी हेडलाइंस’ और ‘ई न्यूज पंजाब’ जैसे ऑनलाइन समाचार चैनल के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि शिकायत की सामग्री के आधार पर, लुधियाना के साइबर अपराध पुलिस थाने ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 ए और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।

मतदान 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments