scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशलखनऊ: प्रियंका पर बिधूड़ी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

लखनऊ: प्रियंका पर बिधूड़ी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

लखनऊ, छह जनवरी (भाषा) महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के बाजार खाला पुलिस थाने में प्रदर्शन किया और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

लखनऊ नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज लखनऊ थाना बाजार खाला में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।… यदि कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव होगा।’’

चौधरी को ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘आज बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी जी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी के संदर्भ में हम लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।’’

बिधूड़ी की रविवार को उस टिप्पणी के लिए आलोचना हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कालकाजी में ऐसी सड़कें बनाएंगे जो “प्रियंका गांधी के गालों” जैसी होंगी।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments