scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशउपराज्यपाल का निर्णय सही, केजरीवाल को दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये : भाजपा

उपराज्यपाल का निर्णय सही, केजरीवाल को दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये : भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली भाजपा ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रस्तावित सिंगापुर यात्रा की फाइल लौटा दी थी । भाजपा ने उनसे इस मुद्दे का “राजनीतिकरण” करने की बजाय राजधानी की समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

सिंगापुर सरकार ने, केजरीवाल को अगस्त के पहले सप्ताह में सिंगापुर में होने वाले एक सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है। इसमें केजरीवाल के शामिल होने के अनुरोध को ठुकराते हुए सक्सेना ने कहा कि महापौरों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री के शामिल होने से एक “गलत परिपाटी” का आगाज होगा।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पूछा, “केजरीवाल को सिंगापुर में महापौरों के सम्मेलन में शामिल होने की इतनी इच्छा क्यों है?” उन्होंने कहा, “जब मुख्यमंत्री को इसमें शामिल होने का न्योता मिला तो उन्हें इसे दिल्ली नगर निगम को भेज देना चाहिए था क्योंकि इसमें केवल महापौर शामिल हो सकते हैं।”

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में अभी कोई महापौर नहीं है और एक विशेष अधिकारी कामकाज देख रहे हैं इसलिए उन्हें नगर निगम आयुक्त के साथ सिंगापुर के सम्मेलन में जाना चाहिए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सिंगापुर में आयोजित होने वाला सम्मेलन दुनियाभर से आए महापौरों के लिए है और वहां केजरीवाल की मौजूदगी का कोई औचित्य नहीं है।

भाषा यश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments