नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर डीडीएमए की बैठक बुलाने और शेष पाबंदियों को हटाने का अनुरोध किया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की पिछली बैठक 4 फरवरी को हुई थी।
सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा, ‘पिछली बैठक को 18 दिन हो चुके हैं। अगर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों और संक्रमण दर में कम हो रही है तो बाकी प्रतिबंध हटा दिए जाने चाहिए।’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सोमवार को केवल 360 नए कोविड मामले सामने आए और अस्पतालों में बिस्तर खाली पड़े हुए हैं।
गोयल ने कहा, ‘दिल्ली की ताजा स्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए। साथ ही, अन्य सभी प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। डीडीएमए के अध्यक्ष उपराज्यपाल से अनुरोध है कि वह तुरंत एक बैठक बुलाएं।’
भाषा
जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.