scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के सांबा में दिवंगत शिक्षिका के घर पहुंचे उपराज्यपाल, परिवार को समर्थन का आश्वासन

जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिवंगत शिक्षिका के घर पहुंचे उपराज्यपाल, परिवार को समर्थन का आश्वासन

Text Size:

जम्मू, आठ जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को सांबा जिले में दिवंगत स्कूल शिक्षिका रजनी बाला के घर पहुंचे और उनके परिवार को हरसंभव सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

बाला की 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में उनके स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सिन्हा ने ट्वीट किया, “श्रीमती रजनी बाला के परिवार के सदस्यों से सांबा में उनके आवास पर मुलाकात की। वह घाटी में सबसे प्रिय और प्रशंसित शिक्षकों में से एक थीं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन परिवार को हरसंभव सहयोग और सहायता प्रदान करेगा।”

बाला के पति राज कुमार ने कहा कि परिवार ने उपराज्यपाल सिन्हा से मुलाकात के दौरान मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। राजकुमार भी कश्मीर में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।

कुमार के पिता राम लाल अत्री द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में पिछले 13 वर्षों से अपने पति के साथ कश्मीर में सेवा करने वाली शिक्षिका (रजनी बाला) के लिए न्याय और उसे शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है।

घाटी में ‘सुरक्षा स्थिति’ और ‘भयानक त्रासदी’ का हवाला देते हुए कुमार को उनके गृह नगर में तत्काल स्थानांतरित करने की भी मांग की गई है।

ज्ञापन में मृतक शिक्षिका की सेवानिवृत्ति की तारीख तक पूरा वेतन दिये जाने और नाबालिग बेटी को पेंशन लाभ देने, उसकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी लेने और उसके बाद उसे सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है।

भाषा सुरेश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments