scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशलेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने सेना के दक्षिणी कमान का जिम्मा संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने सेना के दक्षिणी कमान का जिम्मा संभाला

Text Size:

पुणे (महाराष्ट्र), एक नवंबर (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिस कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाल लिया।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र सिंह को दिसंबर 1984 में 7/11 गोरखा राइफल्स में शामिल किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके पास सभी प्रकार के इलाकों में व्यापक परिचालन का अनुभव है, चाहे वह उग्रवाद रोधी क्षेत्र हों, उच्च ऊंचाई वाले और सियाचिन के बर्फीले हिमाच्छादित क्षेत्र या रेगिस्तानी क्षेत्र हों।

उन्होंने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर 1/11 गोरखा राइफल्स, पश्चिमी थिएटर में एक कुलीन ब्रिगेड, कश्मीर घाटी में एक फ्रंटलाइन काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और उत्तर पूर्व में त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली।

भाषा सुरभि अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments