scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमडिफेंसकश्मीर में ले. कर्नल धोनी की ड्यूटी शुरू, विशेष सुरक्षा बलों के साथ भी कर सकते हैं ट्रेनिंग

कश्मीर में ले. कर्नल धोनी की ड्यूटी शुरू, विशेष सुरक्षा बलों के साथ भी कर सकते हैं ट्रेनिंग

अपनी दो हफ्ते की ट्रेनिंग के दौरान धोनी अन्य जवानों की तरह ही रहेंगे. उन्हें किसी भी तरह की कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी.

Text Size:

नई दिल्ली : कश्मीर यूनिट की टेरीटोरियल आर्मी (टीए) में शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी (ऑनरेरी) ने अपनी ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि आतंकवाद ग्रस्त क्षेत्र में धोनी विशेष सुरक्षा बलों के साथ भी ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे.

सेना से जुड़े सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि धोनी 30 जुलाई को श्रीनगर पहुंचे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जवानों के साथ ही बैरक में रुके हुए हैं. अन्य जवानों की ही तरह उनका दिन भी सुबह 5 बजे ही शुरू होता है.

अपनी दो हफ्ते की ट्रेनिंग के दौरान धोनी अन्य जवानों की तरह ही रहेंगे. उन्हें किसी भी तरह की कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी- सूत्रों ने जानकारी दी. धोनी अपनी यूनिट 106 टीए बटालियन के साथ 15 अगस्त तक आस पास के गांवों की पेट्रोलिंग ड्यूटी पर रहेंगे.


यह भी पढ़ेंः पूर्ण सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले सैन्यकर्मियों की विकलांगता पेंशन पर अब लगेगा कर


चूंकि धोनी को मानद रैंक मिली है इसलिए उन्हें सेना में सेवाएं देने की अनुमति नहीं है. लेकिन उन्होंने कुछ महीने पहले विशेष तौर पर सेना मुख्यालय को लिख कर सेना में सेवाएं देने के लिए अनुमति मांगी.

सूत्रों से यह भी पता चला कि धोनी जो कि एक प्रशिक्षित पैराट्रूपर हैं, कुछ मुख्य क्षेत्रों में भी ड्यूटी करेंगे. वे कश्मीर के अलावा अपने रेजीमेंट के अन्य विशेष सुरक्षा बालों के साथ भी ट्रेनिंग कर सकते हैं. अपनी ड्यूटी के दौरान धोनी गार्ड की ड्यूटी भी करेंगे.

गौरतलब है कि युवाओं को सेना की ओर आकर्षित करने के लिए धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी.

धोनी ने अगस्त 2015 में स्पेशल फोर्सेज के साथ आगरा में ट्रेनिंग ली थी और एक पैराट्रूपर की तरह पांच बार हवाई छलांग लगायी. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग लेने के साथ ही विशेष अग्नि शस्त्रों की भी ट्रेनिंग ली थी.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments