scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशरास उपसभापति हरिवंश जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स बैठक के दौरान संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

रास उपसभापति हरिवंश जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स बैठक के दौरान संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 27-29 सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में नौवें ब्रिक्स संसदीय मंच में भाग लेने वाले एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

राज्यसभा सचिवालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में, वह एक शुरुआती वक्तव्य देंगे और ‘ब्रिक्स देशों में जलवायु परिवर्तन और विधायी गतिशीलता’ पर एक सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे।

इसमें कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में सुमित्रा बाल्मीकि और इंद्र हंग सुब्बा शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल बैठक के दौरान कई सत्रों में भाग लेगा।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments