बाराबंकी (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक छप्परनुमा मकान में रसोई गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट में एक महिला और उसकी दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरेजबरपुरवा गांव में हुई इस घटना में जान गंवाने वालों की पहचान राजमल विश्वकर्मा की पत्नी रिंकी (32) और उनकी बेटियों शिवानी (आठ) और महक (नौ माह) के रूप में हुई है।
उप जिलाधिकारी पवन कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कुमार ने बताया पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.