scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशबिहार और गुजरात में दर्ज हुईं नीची कोविड पॉजिटिविटी की रेट, राजस्थान में प्रति दस लाख रोज़ाना टेस्ट सबसे कम

बिहार और गुजरात में दर्ज हुईं नीची कोविड पॉजिटिविटी की रेट, राजस्थान में प्रति दस लाख रोज़ाना टेस्ट सबसे कम

स्टेट्स ट्रैकर- हर रोज़ एक विस्तृत निगाह, कि हर राज्य कोविड-19 के लिए कितने टेस्ट कर रहा है, और संक्रमण कितनी तेज़ी और व्यापक तरीक़े से फैल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: 9,90,061 एक्टिव कोविड-19 मामलों के साथ, भारत में अभी तक कुल 49,30,236 संक्रमण दर्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है, और कुल मिलाकर 38,59,399 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिप्रिंट के दैनिक स्टेट्स ट्रैकर में, हम टेस्टिंग के आंकड़ों, और पूरे भारत में फैल रहे, संक्रमण की दर पर नज़र डालते हैं.

इस विश्लेषण के लिए हम तीन मानदंड इसेतेमाल करते हैं:

आरटी वैल्यू, जिसे प्रजनन संख्या कहा जाता है, उन नए मामलों का संकेत देती है, जिनके किसी एक केस से निकलने की संभावना होती है. एक से कम की आर वैल्यू का मतलब है, कि संक्रमण की दर धीमी है, चूंकि एक संक्रमित व्यक्ति, एक से कम इंसान को संक्रमित करेगा.

सकारात्मकता दर उन लोगों का प्रतिशत है, जिन्हें उन लोगों के वायरस से संक्रमण हुआ है, जिनका टेस्ट किया जा रहा है. इस मानदंड से पता चलता है, कि बीमारी कितनी व्यापक है.

प्रति दस लाख लोगों पर हुए रोज़ाना टेस्टों से पता चलता है कि इलाक़े की आबादी के अनुपात में कितने टेस्ट किए जा रहे हैं.

सभी आंकड़े कोविडटुडे.इन से लिए गए हैं.

भारत की आरटी वैल्यू सोमवार के 1.05 से घटकर, मंगलवार को 1.02 पर आ गई.

0.72 के साथ सिक्किम भारत में सबसे कम आरटी वैल्यू दर्ज करने वाला राज्य बना हुआ है. इसके बाद 0.78 पर दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव, 0.85 पर अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, 0.88 पर बिहार, और 0.90 पर झारखंड, तेलंगाना और त्रिपुरा थे. असम में आरटी वैल्यू 0.92 रिकॉर्ड की गई, जबकि आंध्र प्रदेश में 0.94, पुदुचेरी में 0.95, गोवा और मणिपुर में 0.97, लद्दाख़ में 0.98, तमिलनाडु में 0.98, और कर्नाटक में 0.99 दर्ज की गई.

मंगलवार को, 15 राज्यों और केंद्र-शासित क्षेत्रों में, एक से कम आरटी वैल्यू दर्ज हुई.

1.58 आरटी वैल्यू के साथ नागालैण्ड सबसे ऊपर बना रहा. इसके बाद 1.27 पर मिज़ोरम, 1.22 पर पंजाब और हिमाचल प्रदेश, तथा 1.21 पर उत्तराखंड था.

पॉजिटिविटी रेट

भारत की सकारात्मकता दर सोमवार के 8.36 प्रतिशत से बढ़कर, मंगलवार को 8.61 प्रतिशत हो गई.

बिहार में सकारात्मकता दर सबसे कम बनी रही, जो 1.29 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके बाद 1.84 प्रतिशत के साथ गुजरात, 3.54 प्रतिशत के साथ अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, 3.69 प्रतिशत के साथ झारखंड, 3.85 प्रतिशत के साथ मणिपुर, और 3.91 प्रतिशत के साथ तेलंगाना था.

गोवा में भी 29.94 के साथ सकारात्मकता दर देश में सबसे ऊंची बनी रही. इसके बाद 25.24 प्रतिशत पर महाराष्ट्र, 21.79 प्रतिशत पर नागालैण्ड, और 16.16 पर छत्तीसगढ़ था.

प्रति दस लाख रोज़ाना टेस्ट

मंगलवार को भारत में प्रति दस लाख, हर रोज़ किए गए औसत टेस्टों की संख्या 59 थी.

नागालैण्ड की जगह लेते हुए, राजस्थान प्रति दस लाख सबसे कम टेस्ट करने वाला राज्य बन गया, जहां ये संख्या 170 थी. इसके बाद सिक्किम में 195, नागालैण्ड में 195, मध्य प्रदेश में 200 और हिमाचल में 249 टेस्ट किए गए.

प्रति दस लाख 2,849 टेस्टों के साथ, दिल्ली को पीछे छोड़कर पुदुचेरी पहले नम्बर पर आ गया. इसके बाद था 2,546 पर लद्दाख़, 2,398 पर दिल्ली, 1,956 पर चंडीगढ़, और 1,700 पर अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह था.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने माना कोविड मरीजों को फिर संक्रमण हो रहा, लेकिन दोनों बार हल्का होता है संक्रमण


 

share & View comments