scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशकम आय वाले भारतीय मूल के लोग ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ से 15 दिन का निःशुल्क पर्यटन कर सकेंगे

कम आय वाले भारतीय मूल के लोग ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ से 15 दिन का निःशुल्क पर्यटन कर सकेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई विशेष पर्यटक रेलगाड़ी ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’, 150 प्रवासी सदस्यों को विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों की 15 दिन की निःशुल्क यात्रा कराएगी।

रेलवे के अनुसार, प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) के तहत, सरकार इस ट्रेन यात्रा से संबंधित सभी खर्च वहन कर रही है।

योजना से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, सरकार प्रतिभागियों के उनके मूल देश से भारत तक आने और वापस जाने की हवाई यात्रा का 90 प्रतिशत वहन करेगी। प्रतिभागियों को हवाई यात्रा का केवल 10 प्रतिशत ही वहन करना होगा।”

अधिकारियों ने बताया कि यह एक विशेष अत्याधुनिक पर्यटक ट्रेन है जिसे विदेश मंत्रालय ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि इसे खास तौर पर 45 से 65 वर्ष की आयु के भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के लिए बनाया गया है, विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के लोगों के वास्ते, ताकि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ा जा सके।

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा, “1915 में इसी दिन महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में नौ जनवरी, 2025 को शुरू की गई यह ट्रेन, अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवडिया), अजमेर, पुष्कर और आगरा सहित पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों पर जाएगी।”

भाषा प्रशांत शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments