scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशप्यार में घर से भागा प्रेमी जोड़ा लॉकडाउन में फंसा, मामला दर्ज

प्यार में घर से भागा प्रेमी जोड़ा लॉकडाउन में फंसा, मामला दर्ज

दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस ने कोविड-19 के कारण लगाए गए बंद के नियमों का उल्लंघन पर मामला दर्ज कर लिया.

Text Size:

कोझीकोड: केरल के कोझीकोड जिले में नजदीक के थामारास्सेरी से अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाला एक प्रेमी जोड़ा हाल ही में घर से भाग गया लेकिन उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि यह घटना गत शनिवार की है जब 21 वर्षीय युवती अपने 23 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई.

अलग-अलग धर्म से होने के कारण महिला का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था और उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

दोनों पुलिस के समक्ष पेश हुए और फिर उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.

दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया. महिला ने अदालत में यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से अपनी प्रेमी के साथ गई थी.

बहरहाल, अदालत के निर्देश पर पुलिस ने कोविड-19 के कारण लगाए गए बंद के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

share & View comments