scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशओडिशा में हारे हुए प्रत्याशी के बेटों ने बीजद नेताओं पर किया हमला

ओडिशा में हारे हुए प्रत्याशी के बेटों ने बीजद नेताओं पर किया हमला

Text Size:

केंद्रपाड़ा, 15 मार्च (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में बीजू जनता दल के एक विधायक और पंचायत समिति के एक सदस्य पर मंगलवार को हमला किया गया। बताया जा रहा है कि यह हमला चुनाव में हारे हुए उम्मीदवार के बेटों ने किया।

घटना अलापुआ गांव में दोपहर को हुई जब पट्टामुंडै पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रद्युम्न सामंतराय और राजनगर के विधायक ध्रुव साहू कार में सवार होकर एक मंदिर से लौट रहे थे।

प्राथमिकी के अनुसार, अन्नपूर्णा मलिक के बेटे ज्योतिप्रकाश मलिक और श्रुतिरंजन मलिक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर दोनों नेताओं को अपशब्द कहे और हमला किया। प्राथमिकी में कहा गया कि उन्होंने कथित तौर पर सामंतराय की सोने की चेन छीन ली और पंचायत समिति अध्यक्ष को पिस्तौल से मारने की धमकी दी।

भाषा यश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments