scorecardresearch
Saturday, 22 March, 2025
होमदेश'नागपुर हिंसा में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी': महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

‘नागपुर हिंसा में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी’: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी नागपुर हिंसा मामले में सह-आरोपी बनाया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि 17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसक झड़पों के दौरान जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी. जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर भी चलाया जाएगा.”

आज मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ नागपुर में हुई घटना की समीक्षा की. पूरे घटनाक्रम और की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई है. औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को सुबह जला दिया गया. इस पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन इस पर कुरान की आयत लिखे होने की अफवाह फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ ने पथराव और आगजनी की.”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सीएम फडणवीस ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगा करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और लोगों को गिरफ्तार करेगी.”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी नागपुर हिंसा मामले में सह-आरोपी बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा, “दंगों में शामिल या दंगाइयों की मदद करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा. अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटा दिया गया है.”

इससे पहले आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में हुई हालिया हिंसा के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हामिद इंजीनियर को शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया. नागपुर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लोहित मतानी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर 17 मार्च को नागपुर में हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें पुलिस पर पत्थर फेंके गए, यह अफवाह फैली कि आंदोलन के दौरान एक समुदाय की पवित्र पुस्तक जला दी गई. कई इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू को हटा दिए जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.

नागपुर कोर्ट ने शुक्रवार को नागपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी फहीम खान के पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार के दावों के बाद मेडिकल जांच का निर्देश दिया. उसकी मजिस्ट्रियल कस्टडी रिमांड (एमसीआर) दर्ज की गई, और कोर्ट ने पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) का अधिकार सुरक्षित रखा. नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

सिंघल ने कहा, “अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं.”

इस बीच, कांग्रेस ने पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है जो नागपुर का दौरा करेगी और औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर भड़की हिंसा से प्रभावित इलाकों के निवासियों से मुलाकात करेगी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने शनिवार को नागपुर में हुई हिंसा को लेकर भाजपा की आलोचना की और कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

ठाकरे ने कहा, “इससे पहले नागपुर में ऐसी घटनाएं नहीं हुई थीं. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को नागपुर की घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए कहा है. दूसरा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि शांति बहाल हो.”

ठाकरे ने कहा, “नागपुर एक शांतिपूर्ण शहर है. कुछ लोगों ने इसे भड़काने की कोशिश की. हमें लगता है कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि केंद्र और महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की.”

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने नागपुर में हुई हालिया हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है.

कदम ने कहा, “नागपुर में हुई घटना बहुत गंभीर है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी स्तर के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने की हिम्मत रखने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”


यह भी पढ़ें: लाल बहादुर शास्त्री की 19 महीनों की विरासत, दूसरे की इमरजेंसी से ज्यादा प्रभावशाली साबित हो रही है


share & View comments