कोलकाता, 16 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिये सच्चाई सामने आने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि वह फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं।
यह फिल्म 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है।
धनखड़ ने कहा कि यह फिल्म जिस समय पर आधारित है, उस समय वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद में थे और उन्होंने कश्मीर का दौरा किया था।
उन्होंने उत्तर बंगाल के दौरे के लिए रवाना होने से पहले यहां एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए उत्सुक हूं। सच्चाई सामने आ गई है क्योंकि (मुद्दे की) सही तरीके से सामने रखा गया है।’’
धनखड़ ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए ‘ऐतिहासिक कदम’ के बाद कश्मीर में अच्छे बदलाव आ रहे हैं, जिसने राज्य को विशेष दर्जा दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यधारा में समावेशी विकास हो रहा है। यह लोकतंत्र की मजबूती और कानून के शासन के सम्मान के लिए शुभ संकेत है।’
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर उनके ट्विटर हैंडल में किये गए एक पोस्ट में कहा गया है कि धनखड़ ‘प्रशंसनीय सुविचारित प्रयास के लिए प्रशंसा कर रहे है, जो बहुत आवश्यक सच्चाई को उजागर करता है और उस समय की जमीनी वास्तविकता की पड़ताल करता है। ऐसे अन्य क्षेत्र हैं जिस पर इसी तरह की ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।’’
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.