scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशमणिपुर में तृणमूल के एकमात्र विधायक भाजपा में शामिल

मणिपुर में तृणमूल के एकमात्र विधायक भाजपा में शामिल

Text Size:

इंफाल, 20 जनवरी (भाषा) मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले, तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक तोंग्ब्राम रविंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी।

सिंह, 2017 विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर थंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे और बाद में उन्होंने भाजपा के नेतृत्व में गठबंधन सरकार को समर्थन दिया था। पिछले महीने कांग्रेस छोड़ने वाले वाई. सुरचंद्र सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए। यह दोनों नेता केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, असम के मंत्री अशोक सिंहल और पार्टी की मणिपुर इकाई की अध्यक्ष अधिकारीमयूम शारदा देवी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

देवी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments