scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक में चार सरकारी अधिकारियों के विभिन्न परिसर पर लोकायुक्त की छापेमारी

कर्नाटक में चार सरकारी अधिकारियों के विभिन्न परिसर पर लोकायुक्त की छापेमारी

Text Size:

बेंगलुरु, आठ मई (भाषा) कर्नाटक में लोकायुक्त के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को चार सरकारी अधिकारियों के कई परिसर पर छापेमारी की। इन अधिकारियों पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

लोकायुक्त ने बताया कि इन परिसर पर छापेमारी से उनके पास करोड़ों रुपये मूल्य के मकान, भूखंड, आभूषण, वाहन और घरेलू सामान होने की पुष्टि हुई है जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक हैं।

लोकायुक्त के अनुसार जिन अधिकारियों से संबंधित विभिन्न परिसर पर छापेमारी की गई उनमें सुरेश बाबू जी (सर्वे पर्यवेक्षक, अतिरिक्त निदेशक भूमि अभिलेख कार्यालय, कोलार तालुक, कोलार जिला), राजा वेंकटप्पा नायक (तालुक स्वास्थ्य अधिकारी, तालुक स्वास्थ्य कार्यालय, सुरपुर, यादगिर जिला), एम बी रवि (सहायक अधिशासी अभियंता, कर्नाटक शहरी जल आपूर्ति एवं निकासी बोर्ड, दावणगेरे) और जी श्रीनिवास मूर्ति (अधिशासी अभियंता, बेंगलुरु सिविक एजेंसी) शामिल हैं।

लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, वहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, बेहिसाबी धन और बहुमूल्य वस्तुएं बरामद हुईं।

लोकायुक्त ने अपने बयान में कहा कि नायक के पास कथित तौर पर 13.59 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई, जिनमें 11 भूखंड, दो घर, 13 एकड़ कृषि भूमि, एक पेट्रोल पंप, एक नर्सिंग होम, एक लॉज और बार शामिल हैं, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक हैं। उनके पास से 4.11 लाख रुपये नकद, 60 लाख रुपये के गहने, 70 लाख रुपये के वाहन, 20 लाख रुपये के घरेलू सामान भी पाए गए।

लोकायुक्त ने कहा कि सुरेश बाबू के पास तीन भूखंड, पांच घर, पांच एकड़ कृषि भूमि, तीन लाख रुपये नकद, 18 लाख रुपये के गहने, 80 लाख रुपये के वाहन और 66.87 लाख रुपये के घरेलू सामान हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास 8.19 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई।

बयान में कहा गया है कि दावणगेरे के रवि के पास 2.32 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई, जिसमें चार भूखंड, दो मकान, 35.72 लाख रुपये के गहने, 20.77 लाख रुपये के वाहन और 50 लाख रुपये के घरेलू सामान शामिल हैं।

बीबीएमपी अभियंता मूर्ति से संबंधित नौ स्थानों पर की गई तलाशी में 3.46 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति का पता चला, जिसमें चार भूखंड, छह मकान, 10 लाख रुपये नकद, 72 लाख रुपये के आभूषण, 14 लाख रुपये मूल्य के वाहन शामिल हैं।

उपरोक्त सभी स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments