scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशLS स्पीकर ओम बिरला ने मणिपुर को लेकर जताई गहरी चिंता, कहा- 'बेहद पीड़ा' देने वाली घटनाएं हुई हैं

LS स्पीकर ओम बिरला ने मणिपुर को लेकर जताई गहरी चिंता, कहा- ‘बेहद पीड़ा’ देने वाली घटनाएं हुई हैं

लोकसभा स्पीकर ने कहा हर शख्स के साथ गारिमा और सम्मान के साथ पेश आना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. हमारे कदमों से किसी को नुकसान और किसी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. 

Text Size:

शिलांग (मेघालय) : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मणिपुर के हालात पर गहरी चिंता जताते हुए कहा हाल में हुई क्षेत्र में घटनाएं एक इंसान और एक समाज के तौर पर ‘बेहद पीड़ा’ देने वाली हैं. उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार को मेघालय के शिलांग में सीपीए, इंडिया रीजन ज़ोन- III के 20वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान कही.

इस समारोह में बोलते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने उत्तर-पूर्व की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक इंसान और एक समाज के तौर पर ये गहरी पीड़ा देने वाली हैं.

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद दो दिन के लिए मणिपुर दौरे पर हैं. इसके अलावा, इस पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में चल रहे मानसून सत्र में लगातार गतिरोध का सामना करना पड़ रहा है.

बिरला ने जोर देकर कहा कि हर शख्स के साथ गारिमा और सम्मान के साथ पेश आना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हमारे कदमों से किसी को नुकसान या पीड़ा न हो और किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे.

क्षेत्र में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लोकसभा स्पीकर ने शांति की अपील की. उन्होंने शांति ही विकास का मार्ग है, इस बात पर प्रकाश डाला. उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना महत्वपूर्ण है.

बिरला ने जिम्मेदारी को याद दिलाते हुए कहा कि, “हम सभी मानवीय गरिमा को बनाए रखने और शांति व सद्भाव के माहौल को बढ़ावा देने के लिए एक व्यक्ति और एक समाज के रूप में एक-दूसरे को साझा करते हैं.”

सम्मेलन ने क्षेत्र में विकास और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और रणनीतियों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया.

सम्मेलन का समापन 30 जुलाई को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान के समापन भाषण के साथ होगा.


यह भी पढ़ें : मणिपुर के राहत शिविरों में पहुंचे INDIA के नेता, कहा- इन लोगों की मांग का प्रतिनिधित्व करने आए हैं


 

share & View comments