scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशलोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ का विमोचन किया

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ का विमोचन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को यहां उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र एवं गोवा के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जीवन और राजनीतिक क्षेत्र में उनके योगदान को केंद्र में रखकर लिखी गयी पुस्तक ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने भगत सिंह कोश्यारी के राष्ट्र और समाज के प्रति योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘कोश्यारी केवल कुशल राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी भी हैं, जिन्होंने जनसेवा को अपना जीवनधर्म बनाया है। उनका त्याग, समर्पण और नेतृत्व हमें प्रेरणा देता है।’

कोश्यारी ने इस अवसर पर अपने जीवन के संघर्षों, विचारधारा और समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साझा किया। उन्होंने कहा कि जनसेवा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना ही उनका ध्येय रहा है।

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मदन मोहन सती द्वारा लिखित यह किताब कोश्यारी के सार्वजनिक जीवन, समाजसेवा, राजनीतिक योगदान और विचारधारा को विस्तार से प्रस्तुत करने के साथ ही उनके संघर्षों, आदर्शों और समाज कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित करती है।

कार्यक्रम में डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए), दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, विधायक किशोर उपाध्याय, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट और पुस्तक के लेखक मदन मोहन सती उपस्थित थे।

भाषा नरेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments