गुवाहाटी, 16 जनवरी (भाषा) लोकसभा सदस्य दिलीप सैकिया का असम भाजपा का अगला अध्यक्ष बनना तय है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार तक वह इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य भाजपा प्रमुख की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।
सैकिया दरांग-उदलगुरी (पहले मंगलदाई) निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार सांसद हैं।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता दीवान ध्रुब ज्योति मराल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘सैकिया प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। उन्होंने हमारे केंद्रीय नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी हैं।’
नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक था।
मराल ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को शेखावत द्वारा की जाएगी, साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए राज्य से मनोनीत सदस्यों की भी घोषणा की जाएगी।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.