scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशलोकसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने रेलवे से सीएपीएफ कर्मियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा

लोकसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने रेलवे से सीएपीएफ कर्मियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने रेलवे बोर्ड को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए तैनात किए जा रहे 3.4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की ट्रेन से ‘‘सुचारू और सुगम’’ आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पूर्व में सुरक्षाकर्मियों के ड्यूटी वाले स्थानों पर देरी से पहुंचने के मद्देनजर यह निर्देश दिए गए हैं।

आयोग ने पिछले सप्ताह जारी एक निर्देश में रेलवे से चौबीसों घंटे संचालित होने वाला एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की मांग की है जो अगले कुछ महीनों में केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के कर्मियों की देशभर में आवाजाही की निगरानी करेगा, कोच में पंखे और एयर कंडिशनिंग के साथ ही भोजन और मार्ग पर पड़ने वाले स्टेशनों पर चिकित्सा समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम करेगा।

आयोग ने कहा कि चुनाव के उद्देश्य से सीएपीएफ और विभिन्न राज्यों से बुलाए गए पुलिस बलों की ‘‘बड़े पैमाने’’ पर तैनाती आवश्यक होगी।

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों और आम चुनावों के दौरान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा सीएपीएफ और राज्य पुलिस बलों की कम से कम 3,400 कंपनियों की मांग की गई है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments