scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशलोकसभा चुनाव: कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव: कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल

Text Size:

भोपाल, 29 मार्च (भाषा) लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से तीन बार के विधायक कमलेश शाह ने शुक्रवार को पार्टी से नाता तोड़ दिया और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है जो कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है।

राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शाह का पार्टी में स्वागत किया।

तीन बार के कांग्रेस विधायक शाह अपनी पत्नी और हर्रई नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह के साथ भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस विधायक के साथ उनकी बहन और जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम ने भी भाजपा का दामन थामा।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह और उनके परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश इकाई के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और राज्य के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

शाह ने 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा से जीत हासिल की थी।

छिंदवाड़ा दशकों से कांग्रेस का गढ़ रहा है। कमलनाथ लोकसभा में इस सीट का नौ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह वर्तमान में छिंदवाड़ा क्षेत्र से विधायक हैं।

कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से निवर्तमान सांसद नकुलनाथ इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस के खाते में केवल छिंदवाड़ा सीट गई थी। भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।

भाषा हर्ष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments