scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशविधानसभा चुनावों के नतीजों का आगामी लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा : अरुण जेटली

विधानसभा चुनावों के नतीजों का आगामी लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा : अरुण जेटली

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों हार के बाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों का आगामी लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजों का आगामी लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2019 आम चुनाव पूरी तरह से अलग होगा जहां लोगों को एक अजमाए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अत्यधिक अवसरवादी ‘प्रतिद्वंद्वियों के गठबंधन’ के बीच किसी एक को चुनना होगा.

जेटली ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम 2013 में दिल्ली बुरी तरह हार गए थे लेकिन अगले ही साल लाखों मतों से हम जीत गए. हमने 2003 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन 2004 के चुनाव में हमें हार मिली. राज्य विधानसभाओं के चुनाव हमेशा अलग तरीके से लड़े जाते हैं.’

वित्त मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके समर्थकों पर भी भारत के राजनीतिक परिचर्चा के स्तर को गिराने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘हम उनकी राजनीति पर टिप्पणियां करते हैं. यह निजी हमला नहीं है, लेकिन राहुल गांधी निजी हमले में संलिप्त हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी की मां को भी नहीं बख्शा गया और यहां तक उनके पिता को भी नहीं छोड़ा गया, जिनका निधन 40 वर्ष पहले हो चुका है. निजी हमले मेरे बच्चों पर भी किए गए, जो राजनीति में नहीं हैं.’

share & View comments