scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशकेईएम अस्पताल का नाम बदलने की मांग करने वाले लोढा अपनी परियोजना से ट्रंप शब्द हटाएं:संजय राउत

केईएम अस्पताल का नाम बदलने की मांग करने वाले लोढा अपनी परियोजना से ट्रंप शब्द हटाएं:संजय राउत

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि ब्रिटिश औपनिवेशिक संबंध को मिटाने के लिए महानगरपालिका संचालित ‘किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम)’ अस्पताल का नाम बदलने की मांग कर रहे महाराष्ट्र के भाजपा मंत्री मंगल प्रभात लोढा को अपनी ‘रियल एस्टेट’ परियोजना से ‘ट्रंप’ शब्द भी हटा देना चाहिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर शुल्क लगा दिए हैं।

हाल में यहां प्रमुख केईएम अस्पताल और सेठ गोरधनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज के शताब्दी कार्यक्रम में लोढा ने कहा था कि ‘‘बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को केईएम अस्पताल के नाम की समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि ‘किंग एडवर्ड’ ब्रिटिश शासन का प्रतीक है और वर्तमान भारत में इसका कोई महत्व नहीं है।’’

राउत ने ‘एक्स’ पर भाजपा मंत्री की इस मांग का जिक्र करते हुए लिखा,‘‘लेकिन वही लोढा (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप के नाम पर एक टावर बना रहे हैं। लोढा को अपनी परियोजना से ट्रंप शब्द हटा देना चाहिए।’’

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप ने तो भारत पर शुल्क लगा दिये हैं।

लोढा समूह ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार वह मुंबई में एक प्रीमियम लक्जरी आवासीय टावर का निर्माण कर रहा है।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments