scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबढ़े कोरोना के मामले दिल्ली में आज से 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- 'मैं हूं ना, मुझ पर भरोसा रखें'

बढ़े कोरोना के मामले दिल्ली में आज से 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- ‘मैं हूं ना, मुझ पर भरोसा रखें’

लॉकडाउन की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि वह दिल्ली छोड़कर न जाएं, यह बहुत छोटा सा लॉकडाउन है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के मामलों में हो रही भयावह बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में सोमवार रात से 26 अप्रैल की सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि इस एक हफ्ते में भी जरूरी चीजों पर कोई पाबंदी नहीं होगी. यहां तक की शादी के लिए ई-पास भी दिए जाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है.’

केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है.’

सीएम ने यह भी कहा कि ‘रेमडिसिविर की भारी मात्रा में कमी हो रही है, ऑक्सीजन की भारी कमी हैं.’

मरीज बहुत बड़ी संख्या में आ रहे हैं ऐसे में मेडिकल सिस्टम भारी तनाव में है. उन्होंने आगे कहा कि अभी स्वास्थ्य सेवाएं कोलैप्स नहीं हुई हैं लेकिन अगर इसी तादाद में मरीज आते रहे तो मेडिकल सिस्टम भी कोलैप्स हो जाएगा.

सीएम ने कहा, ‘हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में है. किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं. हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं. इस लॉकडाउन में हम दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे. सभी से गुजारिश है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और घरों से बाहर न निकलें.’

हाथजोड़ कर कहा- ‘प्रवासी मजदूर न जाएं वापस’

मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रवासी मजदूरों से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि वह दिल्ली छोड़कर न जाएं. उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत छोटा सा लॉकडाउन है इसलिए आप शहर छोड़कर न जाएं.’

उन्होने कहा, ‘दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा. आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं.’

मजदूरों को ढांढस बंधाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं हूं न मुझ पर विश्वास रखें. हमने पहले भी बड़ी लड़ाइयां जीती हैं अगर साथ मिलकर लड़ेंगे तो ये भी जीत जाएंगे.’

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने आपसे कभी झूठ नहीं बोला. जब जैसी परिस्थितियां आईं मैंने आपसे साझा कीं, यह कठिन समय आ गया है और मजबूरी में हम कड़े फैसले ले रहे हैं.

लॉकडाउन के बाबत फैसला उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में लिया गया.

केजरीवाल ने कहा कि चूंकि शादियां बहुत मुश्किल से होती है इसलिए इस दौरान होने वाली शादियों के लिए ई-पास सरकार जारी करेगी और जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

ऑक्सीजन, रेमडेसिविर आपूर्ति पर नजर रखने के लिए अधिकारी तैनात 

दिल्ली सरकार ने यहां कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर दवा की कमी होने के मद्देनजर उनकी खरीदारी एवं आपूर्ति पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की दो टीम सोमवार को तैनात कीं.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 25,462 नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. यानी शहर में जिन नमूनों की जांच की जा रही है, उनमें से हर तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, नौ अधिकारियों की एक टीम ऑक्सीजन भरने के संयंत्रों पर तैनात रहेगी और चिकित्सकीय ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं की संचालन प्रक्रिया पर नजर रखेगी.

इस आदेश में कहा गया है, ‘अधिकारी एजेंसी द्वारा खरीदी जाने वाली चिकित्सकीय ऑक्सीजन की पूरी खरीदारी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि खरीदी गई ऑक्सीजन की मात्रा को समर्पित रजिस्टर में उचित रूप से दर्ज किया गया है या नहीं.’

आदेश में कहा गया है, ‘टीम दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में चिकित्सकीय ऑक्सीजन के वितरण पर नजर रखेगी. हर अधिकारी विशेष कार्य अधिकारी को रोजाना एक रिपोर्ट भेजेगा.’’

दिल्ली सरकार ने एक अन्य आदेश जारी करके राष्ट्रीय राजधानी में रेमडेसिविर टीकों की दैनिक आधार पर आपूर्ति पर नजर रखने के लिए 28 निरीक्षकों को भी तैनात किया है.

आदेश में कहा गया है, ‘‘दवा निरीक्षक ऑर्डर मिलने और कंपनी से वितरक या डीलर को उनकी आपूर्ति होने तक रेमडिसिविर टीके की पूरी खरीदारी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.’’

इसमें कहा गया है कि टीम यह सुनिश्चित करेगी कि वितरकों एवं डीलरों को मिली दवा रिकॉर्ड में उचित तरीके से दर्ज हो.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पहली लहर की सफलता के मुगालते में रही, जबकि कोविड की दूसरी घातक लहर दस्तक दे रही थी


 

share & View comments