scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र ने भी 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र ने भी 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

अधिकारिक सूचना में कहा गया है कि चूंकि इस अवधि में कोविड-19 के मामले नहीं घटे इसलिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इससे पहले ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन की घोषण की थी.

वहीं तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.

राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है .

एक अधिकारी ने बताया , ‘महामारी कानून की धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत पहली अधिसूचना 25 मार्च को जारी हुई थी. यह अधिसूचना 14 अप्रैल तक वैध थी .’

उन्होंने बताया, ‘चूंकि इस अवधि में कोविड-19 के मामले नहीं घटे इसलिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है .’

इन राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन

वहीं सबसे पहले ओडिशा ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया था और इसके बाद पंजाब ने भी इस अवधि तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन हटाने के सवाल पर पंजाब सरकार ने कहा था कि अभी उपयुक्त समय नहीं है.

इन दोनों राज्यों के बाद तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. इसके अलावा अन्य राज्य में इसकी मांग कर रहे हैं.

इससे पहले पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक में भी ज्यादातर ने लॉकडाउन को बढ़ान की मांग की थी. केंद्र ने भी इसी दिशा में सोचने की बात कही थी.

पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन के विस्तार पर कर सकते हैं बात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को खत्म होने जा रही है और प्रधानमंत्री इसके संभावित विस्तार को लेकर बात कर सकते हैं.

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.’

पिछले महीने प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था.

उन्होंने 19 मार्च को कोरोनावायरस से निपटने के लिए संकल्प और संयम का आह्वान किया था और साथ ही रविवार 22 मार्च को एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ की भी घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.

 

share & View comments