scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशमुंबई में केबल कटने से लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही, 11 घंटे बाद तकनीकी खामी दुरुस्त

मुंबई में केबल कटने से लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही, 11 घंटे बाद तकनीकी खामी दुरुस्त

Text Size:

मुंबई, तीन जून (भाषा) मुंबई के बोरिवली स्टेशन पर एक केबल कटने के बाद तकनीकी कारणों से पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर सोमवार को लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कई उपनगरीय सेवाओं को रद्द किया गया और यात्रियों ने इस मार्ग पर ट्रेन के देरी से चलने की शिकायत की।

अधिकारियों के अनुसार, देर रात करीब दो बजे आयी दिक्कत को 11 घंटे बाद ठीक कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर लोकल ट्रेन के परिचालन में विलंब के कारण यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए अतिरिक्त मेट्रो सेवाओं का संचालन किया गया।

बोरिवली उत्तर मुंबई में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है। यहां से बड़ी संख्या में यात्री और कार्य स्थलों पर जाने वाले लोग लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं।

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने सुबह बताया कि तकनीकी खामी देर रात करीब दो बजे हुई और केबल कटने के कारण बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो से लोकल ट्रेन नहीं चल रही हैं।

उन्होंने बताया कि स्टेशन के बाकी प्लेटफॉर्म – तीन से लेकर आठ पर ट्रेन का परिचालन हो रहा है।

पश्चिम रेलवे ने दोपहर को एक बयान में बताया कि समस्या के कारण करीब 40 उपनगरीय रेल सेवाओं को रद्द किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि केबल कटने के कारण प्रभावित हुए चार ‘ट्रैक चेंजिंग’ बिन्दुओं को बहाल कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि सभी बिन्दुओं को बहाल कर दिया गया और बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से ट्रेन की आवाजाही अपराह्न 12 बजकर पांच मिनट पर बहाल कर दी गयी।

बहरहाल, कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि पश्चिम रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।

पश्चिम रेलवे रोजाना 1,300 से अधिक उपनगरीय रेल सेवा उपलब्ध कराता है और दक्षिण मुंबई में चर्चगेट से पड़ोसी पालघर जिले के दहाणू के बीच फैले इसके नेटवर्क पर ट्रेन के जरिये करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने पश्चिम रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन के परिचालन में विलंब के कारण यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए सोमवार की सुबह अतिरिक्त ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई गई।

अधिकारी ने बताया कि सामान्यत: व्यस्त समय के दौरान 21 ट्रेन चलती हैं लेकिन सोमवार को 24 ट्रेन चलायी गयीं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभी मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर चार अतिरिक्त ट्रेन चलायी गयी हैं।’’ स्थिति सामान्य होने तक अतिरिक्त सेवाएं जारी रहेंगी।

भाषा

गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments