scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशआबकारी नीति मामले में अभी तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया, यह प्रक्रिया में है: CBI

आबकारी नीति मामले में अभी तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया, यह प्रक्रिया में है: CBI

सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ एलओसी की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने बताया कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जल्द ही जारी किया जा सकता है. इसे जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.

सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ एलओसी की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

रविवार को सीबीआई सूत्रों ने जानकारी दी थी कि मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ एलओसी जारी किए गए थे. बाद में उन्होंने साफ किया कि एलओसी ‘प्रक्रिया में है, अभी जारी नहीं किया गया है.’

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को आरोपियों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान, दो आरोपी अपनी जगह पर नहीं मिले थे. एजेंसी को उनका पता नहीं चला. हालांकि उन्हें मामले की जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया गया है.

सिसोदिया ने अपने खिलाफ एलओसी की खबरों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया था जिसमें पीएम (गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में) तत्कालीन केंद्र सरकार और सीबीआई पर निशाना साध रहे थे.

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि सीबीआई को उनके घर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला है. एलओसी में, संबंधित एजेंसियां ​​​​ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (बीओआई) को ऐसे लोगों के बारे में सूचित करती हैं जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जानकारी दिए बिना देश छोड़ देते हैं. इसके बाद बीओआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बंदरगाहों के चेकपोइंट्स पर एलओसी की लिस्ट अपडेट करता है.

एलओसी की कुछ श्रेणियां हैं जैसे कि जहां किसी व्यक्ति के देश से बाहर जाने पर पूरी तरह से रोक है और कुछ श्रेणियों में वो उचित अनुमति लेने और संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसी को सूचित करने के बाद ही जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ‘मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस


share & View comments