scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशLIVE: देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस PM मोदी दसवीं बार करेंगे देश को संबोधित

LIVE: देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस PM मोदी दसवीं बार करेंगे देश को संबोधित

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के तहत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. लाल किले की प्राचीर से मोदी का भाषण सुबह 7:30 बजे के बाद शुरू होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की आज़ादी के 76 वर्ष पूरे करने जा रहा है और मंगलवार को यहां 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दसवीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के तहत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. लाल किले की प्राचीर से मोदी का भाषण सुबह 7:30 बजे के बाद शुरू होगा.

इस बार 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में 1800 विशेष मेहमान शिरकत करने वाले हैं. इनमें 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच, किसान उत्पादन संगठनों से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी, 50 श्रम योगी, जिन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया, सीमा पर सड़कों का निर्माण करने वाले कर्मी, 50 खादी कर्मचारी, अमृत सरोवरों का निर्माण करने वाले 50 कर्मी और हर घर जल योजना में काम करने वाले 50 कर्मी, 50 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक, नर्सें और मछुआरे इन 1800 विशेष मेहमानों में शामिल हैं.

लाल किले की क्षमता 26,484 लोगों की है, लेकिन पुलिस को समारोह में 30-40 हज़ार के आने की उम्मीद है. इस बार केवल दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को ही फ्री पास दिए जाएंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, क्योंकि दो साल की अवधि के बाद कोई कोविड-19 प्रतिबंध नहीं है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए देश की राजधानी दिल्ली तैयार है. 1000 फेस रिकग्निशन कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम और 10,000 से अधिक पुलिस लाल किले और आसपास तैनात रहेंगे. इस साल 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. लालकिले पर ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई हैं. कार्यक्रम के पूरा होने तक लालकिले के आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके अलावा ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है और मेट्रो के रूट में फेरबदल किए गए हैं.


स्वतंत्रता दिवस की सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें: 

share & View comments