scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशदिल्ली चुनाव रिजल्ट LIVE: दिल्ली के लोगों ने घृणा और विभाजन की राजनीति को ख़ारिज किया : ममता बनर्जी

दिल्ली चुनाव रिजल्ट LIVE: दिल्ली के लोगों ने घृणा और विभाजन की राजनीति को ख़ारिज किया : ममता बनर्जी

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) आगे चल रही है. रुझानों में तो आप ने बहुतम भी हासिल कर लिया है. 70 सीटों वाली दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फ़रवरी को पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) आगे चल रही है. रुझानों में तो आप ने बहुतम भी हासिल कर लिया है. 70 सीटों वाली दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है.

LIVE UPDATES

08: 15 PM:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों ने ‘घृणा और विभाजन की राजनीति’ को खारिज कर ‘सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ’ जनादेश दिया है.

08: 10 PM: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आप की जबर्दस्त जीत का जिक्र इस बात पर जोर देने के लिए किया कि क्षेत्रीय दलों को भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए साथ आने की जरूरत है.

07: 00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं.

06: 59 PM: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी.

06: 40 PM:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई.

06: 30 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनके जन्मदिन पर विधानसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने जो जनादेश दिया है, इससे बेहतर उपहार और कुछ नहीं हो सकता था.

03: 40 PM: दिल्ली की जनता ने एक नई राजनीति को जन्म दिया : अरविंद केजरीवाल

02: 10 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता के साथ केक काटते हुए. आप को चुनावी नतीजे में बड़ी बढ़त मिल रही है.

02: 03 PM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान में आम आदमी पार्टी 57 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे.

1.51 PM: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा चुनाव जीत गए हैं. भाजपा के आरपी सिंह को चुनाव हराया है.

1.43 PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा- मैं दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. इस बात का हमें दुख है कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को दिल्ली की जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए.

1.23 PM: दिल्ली चुनाव नतीजों पर पी. चिदंबरम ने कहा भाजपा ने लोगों को समझाने की कोशिश की कि सीएए एक अच्छा कानून है. लोगों ने भाजपा के ग़लत संदेश को नकार दिया है. भाजपा जो संदेश देना चाहती थी उसमें बुरी तरह फेल रही है.

1.11 PM: चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 1 बजे के बाद तक के रुझानों में आप 58, भाजपा 12 और कांग्रेस 0 सीटों पर है. यहां से ये आंकड़े स्थिर होने लग जाएंगे और संभव है कि यही अंतिम नतीजे हों.

साभार: चुनाव आयोग की वेबसाइट

1.02 PM: आम आमदी पार्टी ऑफ़िस पहुंचे प्रशांत किशोर
1.02 PM: दिल्ली चुनाव नतीजों में आप की बढ़त पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा- हमने पूरी कोशिश की थी लेकिन हम जनता को नहीं समझा पाए. मैं केजरीवाल जी को बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वो आने वाले 5 साल में दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे.

12.55 PM: आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला ख़ान ओखला में 70,514 वोटों से आगे चल रहे हैं. शाहीन बाग़ और जामिया इसी इलाके में पड़ता है.
12.43 PM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के मुताबिक अभी तक आम आदमी पार्टी 56 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 14 सीटों पर आगे. कांग्रेस 0 पर बरकरार.
12.33 PM: भारत की आत्मा की रक्षा के लिए खड़े होने के लिए दिल्ली का धन्यवाद!

12.27 PM: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बधाई देने के लिए अरविंद केजरीवाल को फ़ोन किया.
12.23 PM: दिल्ली जनता ने बता दिया कि यहां के दो करोड़ परिवार का बेटा केजरीवाल है, उसे कोई हरा नहीं सकता- संजय सिंह
12.16 PM:
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस के बुरे हाल पर बयान देते हुए कहा- हमें पहले से इसका पता है. सवाल ये है कि भाजपा के बड़े दावों का क्या हुआ.

12.03 PM: पहला नतीजा सीलमपुर से आया है. आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान को 75,000 वोट मिले हैं और पार्टी को जीत हासिल हुई है.
11.55 AM: अभी तक के रुझानों में आप 58, भाजपा 12 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे.
11.51 AM: दिप्रिंट के ग्राफिक में दिल्ली के अभी तक के रुझान

11.50 AM: पांच राउंड की गिनती के बाद भी आप के मनीष सिसोदिया भाजपा के रवि नेगी से पटपड़गंज सीट पर 1576 वोटों से पीछे.
11.45 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान में आम आदमी पार्टी 57 सीटों पर आगे.
11.43 AM: अभी तक के रुझान में 53 सीटों पर आप, 17 सीटों पर भाजपा और 0 सीटों पर कांग्रेस आगे.
11.31 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान में आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर आगे.

11.29 AM: आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री कैलाश गहलोत नजफ़गढ़ की अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.
11.15 AM: आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के अलावा आतिशी, राघव चड्ढा और राम निवास गोयल जैसे नेता पीछे चल रहे हैं.
11.11 AM: मनीष सिसोदिया 1500 वोटों से पिछड़े.
11.08 AM: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और आप नेता राम निवास गोयल पीछे चल रहे हैं.
11.05 AM: कांग्रेस की अल्का लाम्बा चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से आप के प्रहलाद सिंह साहनी से 5,886 मतों से पीछे चल रही हैं.
11.00 AM: डिप्टी सीएम और आप के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया लगातार अपनी पटपड़गंज की सीट से पीछे चल रहे हैं.
10.59 AM: दिल्ली विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार यादव से 4,387 मतों से आगे चल रहे हैं.
10.51 AM: बीतते समय के साथ आप की सीटें लगातार बढ़ रही हैं और अभी पार्टी के पास 54 सीटें हैं, भाजपा की सीटें लगातार घट रही हैं और अभी उनके पास 16 सीटें और कांग्रेस के पास 0 सीटें हैं.
10.39 AM: सभी 70 सीटों के रुझान आने के बाद आप 50, भाजपा 20 और कांग्रेस 0 पर आगे.
10.39 AM: कुछ ऐसे हैं अभी तक के रुझान

10.32 AM: ट्रेंड में आप-भाजपा के बीच गैप दिखाई दे रहा है लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है. मै राज्य का अध्यक्ष हूं, जो भी नतीजे होंगे उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी- मनोज तिवारी
10.24 AM: ढ़ाई घंटे की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी 49 और भाजपा 20 सीटों पर आगे. कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला.
10.18 AM: दिल्ली चुनाव से जुड़े रुझानों पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा, ‘दिल्ली का परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा. पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे. ये जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है उसमें वे असफल रहेंगे.’

10.10 AM: कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर उठाए सवाल. कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में एक भी सीट नहीं मिली है.


10:07 AM: शकूरबस्ती से आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है. गोकुलपुरी से भाजपा आगे.
9.59 AM: अभी तक 70 में से 67 सीटों के नतीजे आए हैं. इनमें से 45 सीटों पर आप, 22 पर भाजपा और 0 पर कांग्रेस आगे.
9.52 AM: शहीना बाग़ वाले ओखला की सीट से भाजपा के ब्रह्म सिंह आप के अमानतुल्ला ख़ान से 200 से अधिक वोटों से आगे

9.47 AM: हालांकि, अन्य श्रोतों से आ रहे 70 में 66 सीटों के रुझानों में आप 43, भाजपा 23 और कांग्रेस शून्य पर आगे.
9.41 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: आम आदमी पार्टी 13 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे.

9.37 AM: 40 सीटों पर आप, 25 पर भाजपा आगे. कांग्रेस अभी भी शून्य. 
9.33 AM: दिल्ली में शुरुआती रुझानों में आप के आगे होने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जश्न शुरू.

9.32 AM: 70 में से 65 सीटों के रुझान में 42 पर आप, 23 पर भाजपा और 0 पर कांग्रेस आगे.
9.27 AM: जिन सीटों पर कांग्रेस ने आप को फाइट दी वहां भाजपा को फ़ायदा हुआ है. बल्लिमारान की सीट पर ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां भाजपा आगे चल रही है.
9.24 AM: 41 सीटों पर आप 20 पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस आगे.
9.18 AM: पूरा भरोसा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी- रमेश बिधूड़ी

9.15 AM: अभी तक की गिनती में आप ने 41 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 1 सीट पर बढ़त बना रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में वोटों की गिनता जारी, 67 सीटों वाली आप होगी 70 पार या मिलेगी हार



9.05 AM: पहले एक घंटे की गिनती के बाद आप 44 भाजपा 16 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे. बल्लिमारान से कांग्रेस के हारून यूसुफ़ आगे चल रहे हैं.
8.58 AM: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी 10 सीटों के रुझान आ गए हैं. इन सभी पर आम आदमी पार्टी आगे है.
8.57 AM: जिन 58 सीटों की काउंटिंग आई है उनमें से 43 में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
8.54 AM: आदर्शनगर, शकूरबस्ती जैसी सीटों पर ईवीएम में तकनीकी ख़राबी की वजब से काउंटिंग रुकी.
8.51 AM: हरिनगर से भाजपा के तेजिंदर बग्गा आगे और तिमारपुर सीट से आप के दिलीप पांडे पीछे चल रहे हैं.
8.50 AM: अभी तक के रुझाने में 37 सीटों पर आप, 16 पर भाजपा और 0 पर कांग्रेस आगे. आप के पास अब बहुमत का आंकड़ा है.
8.45 AM: 70 सीटों में से 32 पर आप, 16 पर भाजपा, 0 पर कांग्रेस आगे.
8.42 AM: दिल्ली चुनाव में गिनती के दौरान अक्षरधाम काउंटिंग सेंटर पर सूबे के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट रवि नेगी.

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. दोपहर तक ये साफ़ होने की संभावना है कि किसकी जीत होगी और किसकी हार. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना शहर भर के 21 केंद्रों पर हो रही है.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 1.47 करोड़ मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना था. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कम रहे मतदान प्रतिशत के बीच महज़ 62.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले.

पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 67 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत वाली बनाई सरकार बनाई. एक्जिट पोल की मानें तो इस बार भी आप की ही सरकार बनेगी. किसी भी एक्ज़िट पोल ने आप को 50 से कम सीटें नहीं दी हैं.

एक्ज़िट पोल में भाजपा को औसतन 10 से ऊपर और कांग्रेस को ज़ीरो सीटें दी गई हैं. इस चुनाव में कांग्रेस कोई फ़ैक्टर नहीं रही. हालाँकि ऐसी उम्मीद है कि पार्टी के कुछ उम्मीदवार अपने बूते चुनाव जीते सकते हैं और इस बार पार्टी अपना खाता खोल सकती है.

share & View comments