मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने सोमवार को अपनी पहली संतान के जन्म की घोषणा की। दोनों ने बताया कि उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है।
जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीन हाथ नजर आ रहे हैं- एक गुरमीत का, दूसका देबिना का और तीसरा उनकी बच्ची का।
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “हम बेहद कृतज्ञता के साथ अपनी बच्ची का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार, गुरमीत-देबिना।”
गुरमीत और देबिना साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने फरवरी 2022 में देबिना के गर्भवती होने की जानकारी दी थी।
गुरमीत (38) और देबिना (34) कई रियल्टी शो में साथ नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘नच बलिये’ व ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 5’ प्रमुख हैं।
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.