scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअपूर्व और शिल्पा अग्निहोत्री के घर आई नन्ही परी

अपूर्व और शिल्पा अग्निहोत्री के घर आई नन्ही परी

Text Size:

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) टेलीविजन अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री बच्ची के माता-पिता बने हैं। अभिनेता ने यह जानकारी शनिवार को दी।

अपूर्व (50) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि बेटी का नाम ईशानी कानू अग्निहोत्री रखा है।

अपूर्व को प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में अरमान सूरी की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘परदेस’, ‘कसूर’ और ‘लकीर’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘लावण्या’ और ‘कुसुम’ जैसे शो में अभिनय करने वाली शिल्पा के साथ 2004 में शादी की थी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments