कोलकाता, 26 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को राज्य के उन 199 लोगों की सूची केंद्र सरकार को भेजी जो युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ देर में कुछ छात्र मुंबई और नयी दिल्ली पहुंचेंगे तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए उनके परिजनों के संपर्क में है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “यूक्रेन में फंसे, पश्चिम बंगाल के 199 लोगों के अनुरोध को विदेश मंत्रालय पहुंचा दिया गया है। भारत सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने का अनुरोध किया गया है। नयी दिल्ली स्थित पश्चिम बंगाल के रेजिडेंट आयुक्त कार्यालय से समन्वय किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लौट रहे छात्रों की यात्रा का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.