पालघर, 18 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में आबकारी विभाग ने 44,000 रुपये की कीमत की भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है जिसे केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव से तस्करी कर महाराष्ट्र लाया जा रहा था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आबकारी निरीक्षक एस एस फड़तारे ने बताया कि शराब को वेल्डिंग मशीन के बक्से में छिपाकर दोपहिया वाहन पर ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए वडोली में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर नीलगिरी होटल के पास जाल बिछाया गया और बृहस्पतिवार रात को यह जब्ती की गई।
अधिकारी ने बताया कि शराब पर लगे लेबल पर स्पष्ट लिखा था कि यह केवल दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में बिक्री के लिए है, जहां कर नियम महाराष्ट्र से अलग हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में राजस्थान निवासी पुख राज और राणा राम को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.