scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेश19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में रहेगा 'ड्राई डे', दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में रहेगा ‘ड्राई डे’, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

छठ दिल्ली में बसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल वासियों द्वारा सूर्य की पूजा के लिए मनाया जाने वाला एक प्रमुख पूर्व है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर रविवार को ‘शुष्क दिवस’ ड्राई डे घोषित किया है और शहर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है.

आबकारी विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि रविवार को सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है. ऐसे में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

छठ दिल्ली में बसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल वासियों द्वारा सूर्य की पूजा के लिए मनाया जाने वाला एक प्रमुख पूर्व है.

राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सूर्य देव की पूजा के वास्ते 900 से अधिक घाट तैयार कराये हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ऑगर मशीन ने 25 मीटर तक मलबा काटा, श्रमिकों तक पहुंचने की बढ़ी उम्मीद


share & View comments