scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशनहीं थम रही सिसोदिया की मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नहीं थम रही सिसोदिया की मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

26 फरवरी को सीबीआई ने ‘दिल्ली शराब आबकारी’ नीति को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: शराब मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बड़ी मुश्किलें. सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में आप के नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए यानि 3 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.

मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं

बीते 26 फरवरी को सीबीआई ने ‘दिल्ली शराब आबकारी’ नीति को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम. के. नागपाल बीते 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 20 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले सिसोदिया को 7 दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया था.

बता दें कि सिसोदिया को जमानत मिलने की संभावना थी लेकिन उनकी जमानत की सुनवाई से पहले ही 9 मार्च को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया था.

इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि वह केंद्रीय एजेंसियों के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. सिसोदिया ने कहा था कि इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें: ‘काला टीका और काला धब्बा’, BJP और कांग्रेस कुछ ऐसे कर रहे है एक दूसरे पर मीम्स से हमला