इरोड (तमिलनाडु), 18 जून (भाषा) तमिलनाडु के इरोड में स्थित सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य के वन संरक्षक राजकुमार के अनुसार यहां शेरों की आबादी बढ़कर 88 हो गई है।
आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2009 में इस क्षेत्र में केवल 10 बाघ थे और इस वर्ष जनवरी में की गई गणना के अनुसार यह संख्या बढ़कर 88 हो गई है। गणना में केवल वयस्क बाघों को ही शामिल किया जाता है, शावकों को नहीं।
सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य 1,400 वर्ग किलोमीटर वन भूमि में फैला हुआ है और 10 वन रेंजों के तहत आता है। यहां बाघ, तेंदुए, हाथी, जंगली भैंसा और हिरण पाए जाते हैं। राजकुमार ने बताया कि हर साल जानवरों की आबादी बढ़ती जा रही है।
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्व मानसून के बाद इस टाइगर रिजर्व में बाघों की आबादी की गणना की जाती है। उन्होंने कहा कि जानवरों, खासकर बड़ी शेरोंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पेड़ों पर 1,500 से ज़्यादा कैमरे लगाए जाएंगे।
तेंदुए और हाथी सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य के खेतों में खुले में घूम रहे हैं, इसलिए अधिकारियों ने लोगों से मानव-पशु संघर्ष से खुद को बचाने के लिए वन नियमों का पालन करने की अपील की है।
भाषा
स्वाती माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.