scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशराजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश

Text Size:

जयपुर, 26 अगस्त (भाषा) राजस्थान में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है, जहां बीते 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।

आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई। सर्वाधिक 80 मिलीमीटर बारिश देवगढ़ (राजसमंद) में हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है।

आईएमडी ने मंगलवार के लिए जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments