जयपुर, एक मार्च (भाषा) नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दो मार्च को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है जिसके प्रभाव से राज्य के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर तथा झुंझुनू जिलों के कुछ भागों में दो मार्च को दोपहर के बाद मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन मार्च को केवल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में इसका आंशिक असर रहेगा जबकि बाकी इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।
इस बीच बीती सोमवार रात सबसे कम न्यनूतम तापमान अंता में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, संगरिया, पिलानी, सीकर व भीलवाड़ा सहित अनेक जगह पर यह 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
भाषा पृथ्वी धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.