scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकोलकाता साहित्य महोत्सव में सत्यजीत रे के जीवन व कृतित्व का जश्न मनाया जाएगा

कोलकाता साहित्य महोत्सव में सत्यजीत रे के जीवन व कृतित्व का जश्न मनाया जाएगा

Text Size:

कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) प्रख्यात फिल्मकार सत्यजीत रे की जन्मशती के मौके पर कोलकाता साहित्य महोत्सव (केएलएफ) यहां चल रहे अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में एक पूरा सत्र उन्हें समर्पित करेगा।

दिग्गज फिल्मकार की फिल्म ‘आगंतुक’ में अभिनय करने वाली ममता शंकर 11 मार्च को केएलएफ के आठवें संस्करण के उद्घाटन के दिन प्रख्यात निर्देशक सुमन घोष के साथ बातचीत करेंगी।

‘तोमारे सेलम- सत्यजीत रे के 100 वर्ष’ नाम के एक घंटे के सत्र में अभिनेता सब्यसाची चक्रवर्ती भी शामिल होंगे, जिन्होंने महान फिल्म निर्माता के बेटे संदीप रे द्वारा निर्देशित कई फिल्मों में फेलुदा की भूमिका निभाई थी।

फेलुदा बंगाली उपन्यासों और सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई लघु कथाओं में एक काल्पनिक निजी जासूस हैं।

साहित्यिक बैठक की संयोजक सुजाता सेन ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “रे के सिनेमैटोग्राफर सुब्रत मित्रा पर पहली किताब का विमोचन भी दो दिवसीय बैठक के पहले दिन प्रख्यात चित्रकार सुवप्रसन्ना द्वारा किया जाएगा।“

भाषा प्रशांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments